Movie prime

3 जनवरी तक गुरु रहमान नहीं जा सकेंगे धरनास्थल, लगी पाबंदी, BPSC कैंडिडेट्स CM नीतीश से मिलने पर अड़े

 

BPSC कैंडिडेट्स सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की बात पर अड़े हुए हैं। गर्दनीबाग पहुंचे सदर SDM गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात करने की बात कही। जिस पर कैंडिडेट्स का कहना है कि 'हमलोग जिन पर आरोप लगा रहे, उस संस्था के अधिकारी से मिलकर क्या करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही उम्मीद है। उनसे ही मिलेंगे।'

SDM गौरव कुमार ने करीब आधे घंटे कैंडिडेट्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। जिसके बाद अधिकारी धरना स्थल से निकल गए। पटना सदर SDM गौरव कुमार ने कहा कि आधे घंटे का समय अभ्यर्थियों को दिया गया है। बीपीएससी सचिव से मिलाने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। अब उनको सोचना है।

वहीं पटना पुलिस की नोटिस पर गुरु रहमान गर्दनीबाग थाना पहुंचे। जहां उन्होंने अपना पक्ष रखा। थाने से निकल कर गुरु रहमान ने कहा कि 'ये कानूनी प्रक्रिया थी। पुलिस की लीगल नोटिस का जवाब दिया है। पुलिस ने 3 जनवरी को फिर से बुलाया है। 3 तारीख तक किसी भी परिस्थिति में गर्दनीबाग धरनास्थल जाने से मना किया गया है।'

इधर री एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से BPSC ने साफ कह दिया है 'किसी भी हालत में 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा, दोबारा परीक्षा नहीं होगी।'

शुक्रवार को BPSC के एग्जाम कंट्रोलर राजेश कुमार ने कहा कि 'किसी भी हालत में 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा। बापू परीक्षा परिसर के 12000 अभ्यर्थियों की फिर से 4 जनवरी को परीक्षा होगी, जिसके बाद मुख्य परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना है। ऐसे में सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी करें।'