Movie prime

JDU नेत्री डॉ आसमा परवीन को मिला 'बिहार हेल्थ आइकन अवॉर्ड', बोलीं- यह मेरे लिए गर्व और भावुकता से भरा पल है

 

JDU नेत्री डॉ आसमा परवीन को 'बिहार हेल्थ आइकन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्य के लिए दिया गया है। इसको लेकर डॉ आसमा परवीन काफी खुश और भावुक भी हैं।  उन्होंने कहा कि 'आज का दिन मेरे लिए अत्यंत गर्व और भावुकता से भरा हुआ है। 'बिहार हेल्थ आइकन अवॉर्ड' प्राप्त करना मेरे अब तक के चिकित्सकीय जीवन की एक बेहद विशेष उपलब्धि है। एक महिला गायनेकोलॉजिस्ट के रूप में मैंने हमेशा यह प्रयास किया है कि हर महिला को न सिर्फ बेहतर इलाज मिले, बल्कि उसे गरिमा, सम्मान और समझ के साथ सुना और समझा जाए।'

उन्होंने आगे कहा की 'यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, यह उन सभी महिलाओं का भी है जो हर दिन अपने स्वास्थ्य से जूझती हैं, और उन तमाम माओं, बहनों और बेटियों का है जिनके जीवन में मैं थोड़ा-सा सकारात्मक बदलाव ला सकी। मैं आयोजकों, अपने परिवार, सहयोगी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और अपने मरीजों का दिल से धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया और मुझे सेवा का अवसर दिया। यह पुरस्कार मुझे और अधिक समर्पण, संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी के साथ काम करने की प्रेरणा देता है। मेरी कोशिश हमेशा यही रहेगी कि हर महिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सही परामर्श मिले — क्योंकि एक स्वस्थ नारी ही स्वस्थ समाज की नींव है।'