JDU की मेयर अंजुम आरा का अजीब बयान, भड़की BJP- 'आग लगाना चाहती है वो'

इस बार रमजान के जुमे के दिन यानी शुक्रवार को होली मनाई जाएगी, ऐसे में बिहार में राजनीति गरमा गई है. पहले जहां बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर 'बचोल' ने होली के दिन मुसलमानों को घर में रहने की नसीहत दी थी, वहीं अब जेडीयू नेता और दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर सियासी बवाल मचना तय है. उन्होंने होली के दिन हिंदुओं से 2 घंटे के लिए ब्रेक लेने की अपील की है.
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन है. लिहाजा हम चाहते हैं कि उस दिन साढ़े बारह बजे से दो बजे तक होली को रोका जाए, क्योंकि जुमे का टाइम आगे नहीं जा सकता है. लिहाजा होली के लिए दो घंटे का ब्रेक होना चाहिए.

अंजुम आरा के बयान पर बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि दरभंगा की मेयर समाज में आग लगाना चाहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरे बयान पर जो लोग तरह-तरह की बात करते थे, अब चुप क्यों हैं? वहीं, मंत्री संजय सरावगी ने भी कहा कि दरभंगा की मेयर के इस तरह का बयान स्वीकार्य नहीं है.
हालांकि जेडीयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने दरभंगा की मेयर के बयान को उनका निजी बयान करार दिया है. मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था पर सरकार गंभीर है. किसी के कहने से क्या होता है. सरकार अपने हिसाब से काम करती है और आगे भी करती रहेगी. आपको बताएं कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा पिछले साल जेडीयू में शामिल हुईं थी. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उनको सदस्यता ग्रहण कराया था.