Movie prime

BJP दफ्तर पहुंचे JDU विधायक गोपाल मंडल, बोले- भागलपुर से लड़ेंगे चुनाव, पॉकेट में है टिकट

 

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल आज अचानक भाजपा दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात की. जिसको लेकर तरह-तरह कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा दफ्तर से उन्होंने News Haat से एक्सक्लूसिव बातचीत की और सभी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी जवाब दिया.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात को लेकर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि कोई खास कारण नहीं है, वह हमारे नेता है इसलिए मिलने आए हैं.

भाजपा में शामिल होने की चर्चा वाले सवाल पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि ‘हम कहीं नहीं जा रहे, हम अपने जगह पर खड़े रहते हैं. हम जदयू से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.’

जदयू से टिकट मिलेगा या नहीं? यह सवाल सुनते ही विधायक गोपाल मंडल भड़क गए. उन्होंने कहा कि ‘टिकट हम पॉकेट में रखते हैं. हम नेता ना है तो टिकट रखेंगे ही.’

इसके बाद उनसे पूछा गया कि आप खुद को ही नेता कैसे कहते हैं, नीतीश कुमार भी तो हैं ? इसपर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि ‘हम क्षेत्रीय नेता हैं, भागलपुर का राजनीति करता हूँ. बुरे दिन  से नीतीश कुमार के साथ हूँ और मरने तक उन्ही के साथ रहूँगा.’

आपके जैसा कोई और क्यों नहीं बोलता है कि पॉकेट में टिकट है? जवाब में विधायक गोपाल मंडल ने बोला कि किसी में दम है तो बोलें.

अगर जदयू से टिकट नहीं मिला तो भाजपा से लड़ेंगे? इस सवाल पर विधायक गोपाल मंडल फिर भड़क गए. उन्होंने कहा कि ‘अगर-मगर मत करिए, कैसे नहीं मिलेगा?’