JDU MLC नीरज कुमार ने लालू के पुराने बयान पर तेजस्वी को घेरा, बोले-पिता रहे अंधेरा में, बेटा पावर हाउस
बीजेपी और आरएसएस को कोसने वाले लालू प्रसाद यादव का लोकसभा में दिया गया बयान सामने आया है. लालू यादव ने लोकसभा में कहा था-भागलपुर दंगों में बीजेपी और आरएसएस को बदनाम करने के लिए मैथिल ब्राह्मणों ने साजिश रची थी. कांग्रेस ने बिहार में कई जगहों पर दंगे करवाये थे. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इससे संबंधित कागजात जारी किया है.
रअसल, 1989 में बिहार के भागलपुर में भीषण सांप्रदायिक दंगा हुआ था. इस दंगे में एक हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की बात सामने आयी थी. भीषण दंगे के बाद ही बिहार से कांग्रेस की सरकार चली गयी थी. उस दौर में लालू प्रसाद यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुआ करते थे. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भागलपुर दंगों को लेकर लोकसभा में हुई बहस की कार्यवाही की कॉपी जारी किया है.
नीरज कुमार की ओर से जो लोकसभा की कार्यवाही की कॉपी जारी की गयी है, वह 29 दिसंबर 1989 की है. उसके मुताबिक लालू प्रसाद यादव सदन में कांग्रेस औऱ मैथिल ब्राह्मणों को ढोंगी कह रहे हैं. लालू ने तब सदन में कहा था-“भागलपुर को बदनाम करने के लिए, बी० जे०पी० को बदनाम करने के लिए, आर० एस० एस० को बदनाम करने के लिए, जनता दल को बदनाम करने के लिए मैथिली ब्राह्मणों ने क्या-क्या किया ?
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सदन की कार्यवाही की रिपोर्ट जारी करते हुए तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है. नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी में हिम्मत है तो जवाब दें कि उनके पिता ने लोकसभा में क्या भाषण दिया था. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की राजनीति से आउट कर दिये गये लालू प्रसाद यादव की हाड़ में हल्दी नीतीश कुमार ने लगाया था. 2015 में लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को फोन किया था. इसका भी वीडियो फुटेज है. तेजस्वी यादव गलतबयानी किये जा रहे हैं.