JDU MLC नीरज कुमार ने कहा- उन्हें थाना और जेल में अंतर ही पता नहीं, आपने राजनीतिक नाटक किया
JDU MLC और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज जदयू कार्यालय में प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजनीति में भाषाई जालसाज़ी हो सकता है, लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम लेकर साध्य और साधन में बेईमानी नहीं।
JDU MLC ने आगे कहा कि परिवहन विभाग ने प्रशांत किशोर का चीथडा उड़ा दिया, पंजाब की गाड़ी जिसका चेसिस नंबर बदला गया, टैक्स की हेरा-फेरी की गई, तथ्य साफ है। प्रशांत किशोर जी कौन है गुनहगार? वैनिटी वैन पर कंबल वाले किशोर जी बोलने से क्यों इनकार कर रहे हैं।
नीरज कुमार ने कहा कि आपको तो थाना से बेल मिल रहा था, लेकिन आपने बेल ना लेकर राजनीतिक नाटक किया। न्यायालय में आपकी पेशी हुई, दिखाइए कागज कहां है कि आपको सशर्त जमानत की बात हुई थी। बिलकुल बेलेबल सेक्शन था, इसमें नार्मल है। PK ने कहा था कि उन्हें बेउर जेल ले जाया गया। उनको बेउर थाना और बेउर जेल में अंतर ही पता नहीं चल रहा है। नीरज कुमार ने कहा कि कोई जेल जाएगा तो रिमांड पर जाएगा ना।
MLC ने PK पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मीडिया के सामने कहते हैं कि उनके साथ हजारों समर्थक थे, लेकिन पीछे तो मात्र 25 गाड़ियां ही थी। अब बताइए कि 25 गाड़ियों में कितने लोग होंगे। ज्यादा से ज्यादा 125 लोग। ऐसे में PK सरासर असत्य बोल रहे हैं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आत्मा को भी उन्होंने आपने परेशानी में डाला है। BPSC में सीट बेचने के आरोपों पर नीरज कुमार ने पिछले BPSC टॉपर्स का डिटेल, मोबाइल नंबर के साथ जारी किया। नंबर जारी करते हुए बताया कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि BPSC में धांधली हुई है तो फिर इन टॉपर्स से बात कर लीजिए।