Movie prime

JDU सांसद अजय मंडल ने दी सफाई, बोले- हमने पत्रकार के साथ मारपीट नहीं की, गाली-गलौज अपने बॉडीगार्ड के साथ किया है

 

पत्रकारों से मारपीट करने के मामले में सांसद अजय मंडल ने सफाई दी है. सांसद अजय मंडल ने कहा है कि हमने पत्रकारों के साथ मारपीट नहीं की है. हमने गाली-गलौज अपने बॉडीगार्ड के साथ किया है.

मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जेडीयू नेता व भागलपुर सांसद अजय मंडल ने दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अजय मंडल की ओर से तिलकामांझी कांड संख्या 38/25 दर्ज करायी गयी है. दूसरी तरफ सांसद अजय मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कुणाल शेखर की ओर तिलकामांझी कांड संख्या 39/25 में केस दर्ज किया गया है.

सांसद अजय मंडल ने बताया कि गुरुवार को जब हम घर में थे तो जिला प्रशासन द्वारा मुझे सूचना मिली कि मुख्यमंत्री महोदय हवाई अड्डा आने वाले हैं, जिसको लेकर हम हवाई अड्डा आ रहे थे. हवाई अड्डा के मुख्य गेट पर प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षाकर्मी जांच पड़ताल कर रहे थे तो मेरी भी गाड़ी को रोक कर जांच करने लगे.

मेरे गाड़ी में सांसद का बोर्ड लगा हुआ था तो हमने गाड़ी के खिड़की का शीशा उतारा और अधिकारियों से बातचीत करने लगे. उसी में एक व्यक्ति आकर खिड़की के शीशे को खटखटाना लगा. इसके बाद मेरे पीछे बैठे बॉडीगार्ड ने उस आदमी पूछना चाहा कि क्यों इस तरह से कर रहे हो, इस पर वह आदमी मेरे बॉडीगार्ड को पीछे धकेल दिया जिस कारण वह लड़खड़ा गए

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद मेरे बॉडीगार्ड ने भी उस आदमी को धकेल दिया, जिस कारण वह आदमी गिर गया. जिस कारण दोनों में हाथापाई होने लगी. फिर मेरे और दो बॉडीगार्ड वहां जाकर उलझ गए. तब हमने देखा कि झगड़ा हो रहा है. फिर हम उतरे और दोनों को छोड़ा दिए. मैंने देखा की एक आदमी गिरा है, जिसे हम हाथ पकड़ कर उठा दिए.

अजय मंडल ने कहा कि फिर हमने अपने बॉडीगार्ड को कहा हमें अंदर जाना है कि यहां झंझट करने आए हैं. हम फिर वहां से सभी को लेकर के निकल गए. अजय मंडल ने कहा कि सही बात है मैंने गाली दी थी, लेकिन गाली गलौज अपने बॉडीगार्ड के साथ किया था. हमने अपने बॉडीगार्ड को कहा है कि तुम लोग यही करने आए हो हमें काम पर जाना है.

वहीं देर रात घायल पत्रकारों से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मायागंज अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल जाना है और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मामले की जांच पुलिस को करनी चाहिए और जो दोषी है उस पर कार्रवाई करें.
 

News Hub