केजरीवाल की चिट्ठी का JDU ने दिया करारा जवाब, संजय झा बोले- आपकी असली पीड़ा को मैं समझ सकता हूं
संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के बाद विरोध जता रही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र का जेडीयू सांसद ने लंबा-चौड़ा जवाब भेजा है.
केजरीवाल ने गुरुवार को नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. जिसमें पूछा था कि माननीय नीतीश जी देश की जनता पूछना चाहती है- “क्या आप अमित शाह जी द्वारा किए गए बाबा साहेब के अपमान का समर्थन करते हैं?” उन्होंने सीएम नीतीश से इस मुद्दे पर पक्ष रखने के मांग की थी. शुक्रवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसद संजय कुमार झा ने उस पत्र का जवाब केजरीवाल को दिया. उन्होंने लिखा;'' माननीय केजरीवाल जी, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को लिखा आपका पत्र मैंने पढ़ा. आपकी असली पीड़ा मैं समझ सकता हूं. आपका दर्द यह है कि उस दिन सदन में गृह मंत्री अमित शाह जी आपके गठबंधन के नेता, उनकी पार्टी और उनके परिवार की कलई खोल रहे थे. कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने बाबा साहब के साथ जो दुर्व्यवहार किया, वह अक्षम्य है.''
संजय झा ने केजरीवाल को आगे लिखा;''हमारे नेता, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलते हुए बिहार में दलितों और पिछड़ों के लिए जो किया है, आप और आपके गठबंधन के नेता उसे करने की कल्पना भी नहीं कर सकते. मेरा आग्रह है कि देश की प्रगति के प्रति दुराग्रह छोड़िए और सकारात्मक सोच रखिए. इस देश का संविधान बहुत मजबूत है. अमित शाह ने देश को बताया कि किस तरह से दलित और महिलाओं की उपेक्षा से आहत होकर बाबा साहब को नेहरू जी की कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा.''
''मैं समझ सकता हूं इस तरह की बातों पर चर्चा आप और आपके गठबंधन के नेता राहुल गांधी को कतई पसंद नहीं आई होगी. अमित शाह ने देश को बताया कि जब बाबा साहब चुनाव लड़े तो नेहरू जी ने न सिर्फ उनके खिलाफ प्रचार किया बल्कि उनका चुनाव हरवणे में कोई कसर नहीं छोड़ी. अंततः बाबा साहब ने चुनावी राजनीति से दूरी बना ली. इन सब बातों का जिक्र करते हुए जेडीयू सांसद ने अरविंद केजरीवाल को लंबा चौड़ा पत्र लिखकर पार्टी का पक्ष बताया है.''
बता दें कि बुधवार को आम आदमी पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दलितों, शोषितों और वंचितों के मसीहा बाबा साहब का अपमान करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पार्टी के तमाम नेता बीजेपी मुख्यालय के समीप प्रदर्शन करने भी पहुंचे थे. केजरीवाल खुद अपने हाथ में "बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान" लिखी तख्ती लेकर पैदल ही बीजेपी मुख्यालय की तरफ कूच किया था. उनके साथ मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, दिल्ली की सीएम आतिशी, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत तमाम नेता साथ थे.
केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब का अपमान आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. बाबा साहब के दिए हुए संविधान की वजह से आप लोग सत्ता में आए हो. अगर आपको बाबा साहब के नाम से आपत्ति है तो अपनी सत्ता छोड़ दो. बाबा साहब का अपमान करने के लिए अमित शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, केजरीवाल ने एक्स पर एक और पोस्ट कर एनडीए गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू से भी पूछा कि नीतीश जी और चंद्रबाबू नायडू जी से देश की जनता पूछना चाहती है “क्या आप अमित शाह जी द्वारा किए गए बाबा साहब के अपमान का समर्थन करते हैं?”