जदयू ने पीके के पोस्टर का दिया जवाब, लिखा- आवारा हवा का झोका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए
पटना में BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर आमरण अनशन करने वाले प्रशांत किशोर को अब जेडीयू ने पोस्टर के जरिए जवाब दिया है. दरअसल मंगलवार को जनसुराज के विकार कुमार ज्योति ने प्रशांत किशोर की फोटो के साथ पोस्टर लगाया था। पोस्टर में लिखा था कि 'मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर चाचा जी नालंदा लौट जाएंगे। अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और बिहार के निर्माण के लिए कुछ लेकर जाएंगे और कुछ देकर जाएंगे।
वहीं अब JDU ने पोस्टर के जरिए जन सुराज को जवाब दिया है। पंकज सिंह और धीरज कुमार सिंह ने इनकम टैक्स पर पोस्टर लगवाया गया है। पोस्टर के जरिए PK पर तंज कसा गया है। पोस्टर में प्रशांत किशोर की बड़ी सी तस्वीर है और उसके ठीक नीचे एक ट्रेन की तस्वीर है। पोस्टर पर लिखा गया है आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए। तुम तो ठहर परदेसी ,साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे।
इस पोस्टर में आगे लिखा गया है, 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, चुनाव हवा के साथ बह जाओगे।' जन सुराज ने अपने पोस्टर पर एक ट्रेन की फोटो भी लगाई थी। इस पोस्टर के जवाब में जदयू ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें भी ठीक उसी तरह की एक ट्रेन की फोटो लगाई गई है। बताया जा रहा है कि पटना में कई जगहों पर प्रशांत किशोर को लेकर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं।
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन किया था। इस आमरण अनशन के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि, पीके को कोर्ट से बेल मिल गया था। प्रशांत किशोर की तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।