JDU ने तेजस्वी यादव को घेरा- 4 से लेकर 44 डिग्री में काम कर रहे नीतीश कुमार

हमारे नेता नीतीश कुमार चार से 44 डिग्री के टेंपरेचर (तापमान) में लगातार जनता का काम कर रहे. लोकसभा का जो चुनाव हुआ और विधानसभा का उपचुनाव हुआ उसमें जनता ने महागठबंधन को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया.
उमेश कुशवाहा ने भविष्यवाणी कर दी कि तेजस्वी यादव कुछ भी कर लें उनका सपना साकार होने वाला नहीं है. बिहार की जनता उनको 2025 के विधानसभा चुनाव में स्थायी रूप से घर बैठा देगी. आगे उन्होंने पत्रकारों से कहा, "अभी आपने देखा कि लोकसभा के चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव में उनकी (आरजेडी) हालत क्या हुई. इसके पहले वह (तेजस्वी यादव) तरह-तरह की भविष्यवाणी कर रहे थे, जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन बिहार की जनता ने उनको बता दिया कि वह क्या चाहती है. बिहार की जनता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में 2025 को चाहती है."
उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे ही नेता हैं जो चार डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक में जनता के बीच जाने का काम कर रहे हैं. जब काम करने वाले लोग पर इस तरह बोलेंगे तो उनके (तेजस्वी यादव) माता-पिता के समय में कोई भी एक काम हुआ हो तो बता दीजिए. हम लोगों ने दो बार उनको मौका दिया लेकिन वह कोई काम नहीं किए. जनता सब समझ गई है. लोगों को भड़काने वालों पर जनता विश्वास करने वाली नहीं है.

बता दें कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार एनडीए की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है. लगातार एनडीए के नेता अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उमेश कुशवाहा कैमूर के सर्किट हाउस पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया.