'NDA हैक' के सवाल पर भड़के JDU प्रवक्ता नीरज कुमार, बोले- तेजस्वी के मामा वित्त और शाहबुद्दीन गृह विभाग चलाते थे
अभी हाल ही में बिहार की एनडीए सरकार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा था कि एनडीए को 4-5 लोगों को हैक कर लिया है। इसके बाद बुधवार को तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी बिहार का CMO दफ्तर चला रही है। उन्होंने कहा था कि इनके जो चार नेता हैं, दो दिल्ली चले गए हैं दो पटना में हैं। यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में हैं और पूरी तरीके से बिहार को अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं।
अब जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसपर तेजस्वी को जवाब दिया है। नरीज कुमार ने कहा, ‘राजनीतिक रूप से कौन किसको हैक करता है आपके माता-पिता का शासनकाल इसका साक्षात उदाहरण है। वित्त विभाग कौन चलाता था? अघोषित रूप से आपके मामा सुभाष यादव और साधु यादव। फर्नीचर तक सुरक्षित नहीं रहता था। गाड़ियां सुरक्षित नहीं रहती थी और त्राहिमाम मचा हुआ था। गृह विभाग का अघोषित जिम्मा सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पास था। आखिर इस बिहार में क्या हो रहा था? तो राजनीतिक रूप से कौन-किसको हैक कर लेता है इसका तो गवाह आपकी पार्टी है।’
नीरज कुमार ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का शासनकाल इस बात का गवाह है कि हम जब राजनीतिक सिजेरियन इंजेक्शन देते हैं तो वो दर्द असहाय करता है और पीड़ा भी असहाय होता है। यही वजह है कि इस इंजेक्शन के बाद आप सड़क पर आ गए, विधानसभा उपचुनाव में चारों खाने चित, लोकसभा में राजनैतिक दुर्दशा है। यह नीतीश कुमार है जिनको कोई लव करे या हेट करे लेकिन इनको कोई इग्नोर नहीं कर सकता है।