Movie prime

बड़ा भाई बनने की चाहत में JDU, सीट शेयरिंग को लेकर ठोका दावा, बढ़ेगी BJP की टेंशन?

 

2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही पार्टियों में बयानबाजी शुरू हो गई है. यहां तक कि सीटों को लेकर भी दावा ठोका जाने लगा है. चुनाव से कुछ महीने पहले सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सेट होगा, लेकिन जेडीयू एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने मीडिया से कह दिया है कि उनकी पार्टी (जेडीयू) बिहार में बड़े भाई की भूमिका में है. 

जेडीयू नेता ने कहा कि दो ही तरफ से लड़ाई है. एक तरफ एनडीए और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन. भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा, "जब से हम एमएलसी बने हैं. दर्जनों जिलों में मेरा अभिनंदन हुआ. हम समझते हैं कि कुछ कारणवश इधर-उधर हमारे लोग हो गए थे. उसमें दो राय नहीं है. 2025 में जब चुनाव होगा तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के कैंडिडेट होंगे. एक तरफ तेजस्वी यादव जी सामने होंगे तो मैं समझता हूं एक भी वोट हमारे लोगों का या गरीबों का वोट इधर-उधर जाने वाला नहीं है." 

मीडिया के इस सवाल पर कि 2025 में कितनी सीटों पर लड़ेंगे? इस पर जेडीयू नेता और एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम 50-50 सीटों से ज्यादा पर लड़ेंगे. हम लोग बड़े भाई हैं. नीतीश कुमार को ज्यादा सीट मिलना चाहिए. बिहार में हम लोग मजबूत हैं या नहीं हैं ये बात नहीं है, हमारी सीटों को बढ़ा दिया जाएगा तो बीजेपी को भी फायदा होगा और गठबंधन को भी फायदा होगा. 

जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के नाम पर लव-कुश नहीं सभी लोग आगे आएंगे. 14 करोड़ जनता का नीतीश कुमार पर विश्वास है. उन्हें पता है कि ये रहेंगे तो मेरे हक में, हिस्सेदारी में, विधि-व्यवस्था में या विकास में कोई बंटा नहीं लगेगा. विश्वास के साथ बिहार के लोग वोट करेंगे.