Movie prime

राजपूत वोट बैंक पर JDU की नजर! राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस में शामिल हुए CM नीतीश

 

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले राजनीतिक पार्टियां जातीय गोलबंदी करने में जुटी नजर आ रही है. राजनीतिक दलों की तरफ से जातीय समीकरण साधने की कोशिशें हो चुकी है. इसी बीच आज रविवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के सरकारी आवास पर कार्यक्रम रखा गया है. जिसके जरिए जेडीयू एमएलसी ने राजपूतों को एक साथ जुटाने की कोशिश की है. इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस का नाम दिया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए हैं. 

जेडीयू नेता संजय सिंह ने इस कार्यक्रम को लेकर बड़े जोर-शोर से तैयारियां की हैं. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार के कई जिलों का दौरा भी किया है. कार्यक्रम को लेकर संजय सिंह ने दावा किया कि इसमें सिर्फ राजपूत जाति के लोग ही नहीं बल्कि सभी जातियों के लोग पहुंचेंगे.

एमएलसी संजय सिंह पहले ही बाढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे कुछ लोगों से बात करते हुए कह रहे थे कि हम चुनाव लड़ेंगे और बाढ़ से ही चुनाव लड़ेंगे, आप लोग चिंता मत किजिए. जब मन बन जाता है तो आगे युद्ध के मैदान में क्या होगा उससे घबराना नहीं चाहिए. युद्ध के मैदान में कूद गए हैं तो अंतिम हद तक हम लड़ाई लड़ेंगे. 

बता दें कि बाढ़ विधानसभा सीट राजपूत बाहुल्य क्षेत्र हैं. बीजेपी के ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सिंह बाढ़ सीट से विधायक हैं वे भी राजपूत जाति से ही आते हैं. 2005 से ज्ञानू सिंह बाढ़ सीट से विधायक हैं. वे बीजेपी से पहले जेडीयू में ही थी. सीएम नीतीश कुमार से करीबी के चलते ज्ञानू सिंह को 2005 में जेडीयू से टिकट दिया गया था. वे 2005 से लेकर 2015 तक जेडीयू की टिकट पर ही जीतते रहे. 2015 के बाद वे बीजेपी के साथ चले गए.