Movie prime

RCP पर JDU का तंज, फ्यूज बल्ब हैं, उनका कुछ नहीं हो सकता

 

सीएम नीतीश कुमार के कभी खास रहे आरसीपी सिंह ने अब अपनी नई पार्टी बना ली है. पार्टी का नाम उन्होंने 'आसा' (ASA) रखा है. उनके ऐलान के बाद अब बयानबाजी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से बड़ी भविष्यवाणी करते हुए प्रतिक्रिया दी गई है. तंज कसते हुए जेडीयू ने आरसीपी सिंह को फ्यूज बल्ब बताया है.

जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा, "दीपावली के शुभ अवसर पर कोई भी अपने घर में फ्यूज बल्ब नहीं लगाता है. फ्यूज बल्ब निकाल दिए जाते हैं और सुख-समृद्धि के लिए नए बल्ब लगाते जाते हैं. ठीक इसी प्रकार आरसीपी सिंह पार्टी बनाई है. जनता उनको फ्यूज बल्ब के रूप में देखती है, इसलिए उनका (आरसीपी सिंह) कुछ होने वाला नहीं है. चुनाव के समय पार्टी बनती रहती है. लोग बनाते रहते हैं."

उधर दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पार्टी बनाने पर प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार की रात तेजस्वी यादव पटना पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आरसीपी सिंह ने नई पार्टी बनाई है. क्या कहेंगे? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, "अच्छी बात है. इसमें क्या है. लोकतंत्र में सबको अपना अधिकार है पार्टी बनाने का, हम लोगों की शुभकामना है."