40 सीटों की मांग पर अड़े जीतन राम मांझी, फिर से दोहराई अपनी बात

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लखीसराय के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचकर विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है।
मांझी ने स्पष्ट किया कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी घटक दल अपने-अपने स्तर पर गठबंधन को मजबूत करने में जुटे हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रखंड, विधानसभा और जिला स्तर पर लगातार सम्मेलन कर रहा है और अपने वोट बैंक को मजबूत कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि पार्टी को 40 सीटें मिलनी चाहिए, जिन पर वे पहले से तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर विधानसभा में उन्हें ताकत मिलती है, तो वे अपने पिछले मुख्यमंत्री कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को फिर से लागू करेंगे। मांझी ने एनडीए में आपसी समन्वय की बात करते हुए कहा कि सभी दल मिलकर विधानसभा स्तर पर बैठकें कर रहे हैं।
