Movie prime

जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान, नीतीश कुमार मेरी राजनीति खत्म करना चाहते थे, नरेंद्र मोदी ने सब कुछ दे दिया

 

 केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना में एक कार्यक्रम में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि लोग कहते हैं आज की राजनीति में जो 2-4 टर्म का विधायक बनाता है वह करोड़ों का मालिक हो जाता है. जब हम अपनी पार्टी बनाए तो नीतीश कुमार ने कहा कि जीतन मांझी क्या पार्टी चलाएगा उसके पास पैसा नहीं है लेकिन आज पार्टी चल नहीं दौड़ रही रही है.

जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मेरी पार्टी को अपनी पार्टी में मर्ज करने को कहा था. लेकिन, हमारे कार्यकर्ताओं ने इनकार कर दिया था. संतोष सुमन उस समय मंत्री पद से हट गए. लेकिन, आज वह 2030 तक के लिए एमएलसी बन गए और तीन-तीन विभाग के मंत्री भी बन गए हैं.

मांझी ने कहा कि हम पीएम मोदी जी को बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने मुझे यह विभाग देकर बड़ी जिम्मेदारी दी है. इतना ही नहीं पीएम ने मुझे नीति आयोग जो देश भर की योजना बनाता है उसका भी मुझे सदस्य बनाया. वहीं मांझी ने कहा कि बिचौलियों के बारे में कैबिनेट में पीएम नरेंद्र मोदी ने चर्चा की है. जब पीएम को बिचौलियों के बारे में जानकारी है तो उनके चेले जीतन राम मांझी को क्यों नहीं पता होगा. जीतन राम मांझी ने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का चेला बताया.


वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारी नजर बिहार विधानसभा के उपचुनाव, 2025 के बिहार विधानसभाआम चुनाव, झारखंड चुनाव, उत्तर प्रदेश चुनाव 2027 पर है. पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इन सभी जगहों पर पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराने का टास्क दे रहा हूं. हमे भी आश्चर्य हैं कुछ लोगों के दिल में जलन है कि जीतन राम मांझी अकेला है और उसको फर्स्ट एक्सटेंशन में पीएम ने मंत्री के पद पर रख लिया.