जेएनयू में ‘जेएनयू ओलंपिक 2.0’ की शुरुआत, छात्रों को स्क्रीन से मैदान तक लाने की पहल
New Delhi: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मंगलवार को तीन दिवसीय खेल महोत्सव ‘जेएनयू ओलंपिक 2.0’ की भव्य शुरुआत हुई। यह आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की जेएनयू इकाई की ओर से किया गया है। इसी के साथ ‘स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम’ अभियान भी शुरू किया गया, जिसका मकसद छात्रों को मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर कर खेल और शारीरिक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत सुबह एक बड़ी मैराथन दौड़ से हुई। इसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। मैराथन के बाद मशाल जलाकर खेल महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
पहले दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ के साथ लंबी कूद की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इस बार खास बात यह रही कि पैरा-गेम्स को भी शामिल किया गया, जिसमें पैरा-एथलीटों ने अपने हौसले और जज़्बे से सभी को प्रेरित किया।
इसके साथ ही बैडमिंटन और कबड्डी के शुरुआती मुकाबले भी खेले गए। खेल मैदान पर छात्रों की बड़ी संख्या यह दिखा रही थी कि युवा अब पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी गंभीरता से लेने लगे हैं।
अभाविप जेएनयू इकाई के अध्यक्ष मयंक पांचाल ने कहा कि ‘स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम’ अभियान छात्रों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाएगा। वहीं, मंत्री प्रवीण कुमार पीयूष ने बताया कि 21 से 23 जनवरी तक चलने वाला यह आयोजन सभी वर्गों के छात्रों को जोड़ने का काम करेगा और मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाएगा।
यह खेल महोत्सव 23 जनवरी तक चलेगा, जबकि 25 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन से जेएनयू परिसर में खेल, स्वास्थ्य और अनुशासन का नया माहौल बनता दिख रहा है।







