Movie prime

‘बिहार में नौकरी मतलब तेजस्वी यादव’, मनोज झा ने बताया किस शर्त पर JDU-RJD का गठबंधन हुआ था

 

बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने और एनडीए की सरकार बनाने के बाद से ही राजद और जदयू में क्रेडिट वार चल रहा है. 17 महीने की महागठबंधन सरकार में हुई शिक्षक भर्ती के लिए राजद का कहना है कि जदयू से गठबंधन ही नौकरियों की बहाली के शर्त पर हुई थी. वहीं जदयू सारी बहालियों का श्रेय खुद लेने में रही है. इनसब के बीच राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि बिहार में नौकरी का मलतब तेजस्वी यादव है.

राज्यसभा सांसद मनोज झा  ने कहा कि हमारी सरकार जाने से पूरे बिहार में आक्रोश है.आप किसी से पूछेंगे नौकरी का मतलब तो वह कहेगा तेजस्वी यादव. आप पूछेंगे नीतीश कुमार का मतलब, तो वह जो बात कहेगा मैं कहना नहीं चाहता हूं. बिहार के लोग इस बात को याद कर रहे हैं कि 17 वर्षों तक नौकरियों की भरमार नहीं थी. जब नीतीश कुमार हमारे साथ आए और कहा कि भाजपा हमारे दल को तोड़ रही है. तब तेजस्वी यादव ने कहा था कि राजद बहार से समर्थन  देगी जदयू को सरकार बनाने के लिए. लेकिन फिर तेजस्वी यादव ने शर्त रखी पूरी तरह से समर्थन तब ही देंगे जब नौकरी के लिए बहाली होगी. उसमें हम कामयाब भी हुए.