Movie prime

वक्फ बिल मामले में JPC का बिहार दौरा स्थगित, जानिए कारण

 

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए वक्फ बिल मामले में संयुक्त संसदीय समिति(JPC) आज बिहार दौरे पर आने वाली थी. हालांकि यह दौरा स्थगित हो गया है. जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में यह समिति पटना पहुंचने वाली थी. कल यानी बुधवार को पटना में बैठक थी. पटना में जेपीसी वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर सुन्नी-शिया वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक विभाग, विधि विभाग और बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के साथ चर्चा करने वाली थी. 

मिली जानकारी के अनुसार दौरा स्थगित करने के पीछे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ कई राज्यों में हो रहे उपचुनाव बड़ी वजह है. जेपीसी के कई सदस्य उसमें व्यस्त हैं इसलिए बिहार दौरे को स्थगित किया गया है.  जेपीसी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर पक्षकारों का पक्ष सुनने के लिए कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों का अपना रिसर्च दौरा पूरा कर लिया है. दूसरे चरण में बिहार आना था लेकिन स्टडी दौरा स्थगित कर दिया गया. जल्द दौरे की नई तारीख तय होगी.बता दें कि जेपीसी नवंबर के आखिरी हफ्ते तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर संसद के शीतकालीन सत्र में टेबल कर देगी. 

इससे पहले संयुक्त संसदीय समिति ने 6 दिन में 5 राज्यों का दौरा किया था। 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक लगातार 5 दिन मीटिंग कर 7 राज्यों की अल्पसंख्यक बॉडी से मुलाकात की थी। इस दौरान JPC ने 26 सितंबर को मुंबई और अगले दिन 27 सितंबर को गुजरात, 28 सितंबर को हैदराबाद, 30 सितंबर को चेन्नई और एक अक्टूबर को बैंगलोर का दौरा किया था। इसके साथ ही समिति ने स्थानीय अल्पसंख्यक आयोग और अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ मीटिंग भी की थी।