Movie prime

'बिहार में जंगलराज नहीं आने देंगे', दरभंगा से भरी अमित शाह ने हुंकार, लालू से राहुल गांधी तक पर साधा निशाना

 
'बिहार में जंगलराज नहीं आने देंगे', दरभंगा से भरी अमित शाह ने हुंकार, लालू से राहुल गांधी तक पर साधा निशाना
Political news: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। नेताओं के बयानबाज़ी के दौर ने सियासत को और रोचक बना दिया है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दरभंगा पहुंचे। इसी बीच जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर तीखा वार किया।

उन्होंने एक-एक कर लालू यादव, तेजस्वी यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि "लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन दोनों ही पद फिलहाल खाली नहीं हैं।" शाह ने इसे पारिवारिक राजनीति की मिसाल बताते हुए जनता से अपील की कि बिहार को फिर से 'जंगलराज' के रास्ते पर न जाने दें।

घोटालों पर किया हमला

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव चारा, बिटुमिन और जमीन के बदले नौकरी घोटाले में फंसे हैं, जबकि कांग्रेस पर 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ऐसे लोगों को फिर से सत्ता में लाना चाहिए जिन्होंने बिहार और देश को लूटा?

370 हटाने का जिक्र

गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, लालू और उनके साथी दलों ने 70 साल तक अनुच्छेद 370 को बचाए रखा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को इसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद पर लगाम लगी है और देश सुरक्षित दिशा में आगे बढ़ रहा है।

नई पीढ़ी को मौका

अमित शाह ने मंच से कहा कि बीजेपी ने 25 साल की मैथिली ठाकुर जैसी युवा कलाकार को टिकट दिया है, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। उन्होंने पूछा, "क्या आरजेडी या कांग्रेस में ऐसा कभी हो सकता है? जहां एक परिवार से ही सब कुछ तय होता है?"