Movie prime

जानिए क्यों दिल्ली गए CM नीतीश कुमार, सामने आ गई अंदर की बात

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ राज्यसभा सांसद और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी गए। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने विशेष विमान से 4 बजे के बाद पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में भाग लेने सीएम दिल्ली गये हैं। वे अपने पीएसओ(पर्सनल सिक्योरिटी अफिसर) की बेटी की शादी में शामिल होंगे। सीएम के पीएसओ विक्रम प्रवीर हरियाणा के गुड़गांव में रहते हैं। नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। 

इससे पहले नीतीश कुमार विक्रम प्रवीर के बेटे की शादी में गए थे। 16 नवंबर 2024 को विक्रम प्रवीर के बेटे की शादी हुई थी। नीतीश कुमार शादी समारोह में शामिलहोने हरियाणा गए थे। उस वक्त सीएम के साथ उनके बेटे निशांत कुमार गए थे। अबकी बार संजय झा गए हैं। विक्रम परवीर का आवास हरियाणा के रेवाड़ी जिले के भूरथल गांव में है। 17 फरवरी को नीतीश कुमार पटना लौटेंगे।