चुनाव से पहले कृष्णा अल्लावरु की बड़ी तैयारी, बोले- 2020 की बात पुरानी… 2025 की नई कहानी
Feb 25, 2025, 12:53 IST

बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव है. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां एक्टिव भी हो रही हैं. बिहार के कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने सोमवार (24 फरवरी) को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में एक बैठक भी की. पटना के सदाकत आश्रम में हुई इस बैठक में पटना एवं उसके आसपास के जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए.
कृष्णा अल्लावरु ने इस बैठक में बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि 2020 की बात पुरानी हो गई, 2025 की नई कहानी है. इस बयान के बाद उन्होंने इशारों-इशारों में स्पष्ट कर दिया है कि 2025 में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महागठबंधन में 70 सीट मिली थी. 19 सीटें ही पार्टी जीत पाई थी.
कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि बिहार आते ही वे सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. सभी जिलों में जाकर बैठक कर रहे हैं. आज (सोमवार) पटना में बैठक हो रही है. आगामी चुनाव में कांग्रेस की क्या रणनीति होगी इस पर हम लगातार चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से जो रणनीति बनाई गई है उस रणनीति पर सभी कार्यकर्ताओं को काम करने का निर्देश दिया जा रहा है. हम अपनी रणनीति के साथ ही काम करेंगे. हालांकि क्या रणनीति होगी इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया.

कृष्णा अल्लावरु से जब पूछा गया कि इस बार सीटों का तालमेल क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले हम पूरे बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी को मजबूत करने और जन-जन तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह बूथ स्तर तक जनता से जाकर मिलें.
अल्लावरु ने आगे कहा कि जो टिकट लेने की अभिलाषा रखते हैं या जो विधायक हैं, जो क्षेत्र में अपना जनाधार बनाए हुए हैं उनको सदाकत आश्रम और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है. वह अपने क्षेत्र में ही रहें. जिनका काम अच्छा होगा उस आधार पर उन्हें टिकट दिया जाएगा. चुनाव गठबंधन के साथ लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इस पर उन्होंने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व को तय करना है. कुल मिलाकर कांग्रेस खुद को बिहार में मजबूत कर के आरजेडी पर दबाव बनाने की फिराक में जुट गई है.