Movie prime

कुशवाहा ने नीतीश-तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- बिहार के युवाओं के साथ इनकी सरकार ने किया धोखा

 

बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर लगातार विवाद जारी है. एक तरफ जहां हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी इसको लेकर लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे तो वहीं अब इस कड़ी में उपेंद्र कुशवाहा का भी नाम शामिल हो गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने बिहार के युवाओं के साथ बड़ा धोखा किया है.

RLSP Chief Upendra Kushwaha Says, Premature Guesswork On Nitish Kumar Meet

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे बिहार सरकार ने राज्य के नौजवानों के साथ मजाक किया है. तेजस्वी यादव जब बिहार के डिप्टी सीएम नहीं थे तब बहुत घोषणा कर रहे थे उनकी सरकार आएगी तो बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करेंगे और बिहार के युवाओं को नौकरी मिले इसको सुनिश्चित करेंगे. बिहार में अब उनकी सरकार है लेकिन जो पहले से थोड़ी सी सुरक्षा थी राज्य के नौजवानों के लिए उसे भी समाप्त करके ओपन फॉर ऑल कर दिया गया. जिसका नतीजा हुआ कि बिहार के युवाओं की बड़े पैमाने पर हकमारी हो गई और पड़ोसी राज्य के युवा यहां आकर नौकरी कर रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार ने पूरी तरह से राज्य के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. जिस तरह से शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया है, बिहार के नौजवानों और शिक्षक अभ्यर्थियों के मन में परेशानी दिख रही है. सरकार आनन-फानन में काम करती है तो नजीता यही होता है. इतना ही नहीं बहुत सारे लोग जो पहले से नौकरी कर रहे हैं उनको फिर से नियुक्ति पत्र देकर सरकार दिखावा करना चाहती है. ऐसे हालात में बिहार की सरकार पूरे अराजक माहौल में चल रही है.