ललन सिंह ने PM मोदी से पूछा सवाल, क्या 2024 का चुनाव वास्तव में सीबीआई और ईडी लड़ेगी?
लालू यादव व उनके करीबियों पर सीबीआई व ईडी की रेड के बाद बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, क्या 2024 का चुनाव वास्तव में सीबीआई और ईडी लड़ेगी?
आपको बता दें ललन सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि, आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपका भाषण है. क्या 2024 का चुनाव वास्तव में सीबीआई और ईडी लड़ेगी? हो सकता है.. क्योंकि आपकी सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोज़गार देने के बदले नियुक्ति पर रोक लगायी और महंगाई पर चर्चा न हो इस से ध्यान भटकाने की भरपूर कोशिश हो रही है।देश की जन शक्ति सब देख रही है. 2024 में जनता जवाब देगी...देश भाजपा मुक्त होगा.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) March 14, 2023
आपका भाषण है। क्या 2024 का चुनाव वास्तव में सीबीआई और ईडी लड़ेगी? हो सकता है.. क्योंकि आपकी सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोज़गार देने के बदले नियुक्ति पर रोक लगायी। और महंगाई पर चर्चा न हो इस से ध्यान भटकाने की भरपूर कोशिश हो रही है।देश की जन… https://t.co/3zjX78hMAv pic.twitter.com/Jc0q2JQS1F