Movie prime

EVM पर उठा सवाल तो भड़के ललन सिंह, बोले- इस देश में ईवीएम को लाया किसने?

 

दिल्ली में 70 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ईवीएम पर बहस हो रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि ये लोग (बीजेपी) मशीनों में 10 फीसद वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं. इसलिए झाड़ू को इतना वोट दें कि आम आदमी पार्टी को 10 फीसद से ज्यादा की लीड मिल जाए. केजरीवाल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पलटवार किया है.

ललन सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जी को लगता है कि अब वो मान लिए हैं कि दिल्ली का चुनाव वो हार रहे हैं. वो खुद भी हार रहे हैं और उनके मनीष सिसोदिया जी भी हार रहे हैं. जब उनको लग गया पहले कि अब हार रहे हैं तो पहले से कुछ भूमिका बना रहे हैं."

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आगे कहा, "बंगाल में जीत जाइए तो ईवीएम ठीक है. तेलंगाना में जीत जाइए तो ईवीएम ठीक है. कर्नाटक में जीत जाइए तो ईवीएम ठीक है. हरियाणा में हार जाइए तो ईवीएम खराब है? महाराष्ट्र में हार जाइए तो ईवीएम खराब है? इस देश में ईवीएम को लाया किसने? ईवीएम को इस देश में कांग्रेस पार्टी लेकर आई… तो इसलिए इन लोगों की आदत है. जो संवैधानिक संस्थाएं हैं और देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का और बदनाम करने का प्रयास है."

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं जहां भी जा रहा हूं, लोग मुझसे एक ही बात कह रहे हैं कि हम वोट तो आपको देते हैं लेकिन पता नहीं जाता कहां है. चुनाव की मशीनों को संभाल लेना. ये मशीनें बहुत गड़बड़ हैं. इन लोगों ने इन मशीनों में बहुत गड़बड़ कर रखी है. मैं दिल्ली की जनता को कहना चाहता हूं कि सूत्रों से पता चला है कि ये मशीनों से 10 फीसद वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं. आप इतना जमकर वोट देना, एक-एक वोट झाड़ू को देने के लिए निकलना चाहिए ताकि अगर हमारी 15 फीसद की लीड हो गई तो 5 फीसद से जीत जाएंगे. हर जगह 10 फीसद से ऊपर की लीड दे देना.