नवादा की घटना पर मांझी के बयान से भड़के लालू, बोले- देखेंगे कौन से समाज के लोग थे
नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादलित टोले में बुधवार (18 सितंबर) की शाम 80 घर जलाए जाने के मामले में अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार (19 सितंबर) को लालू यादव ने केंद्रीय मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी भ्रमित कर रहे हैं. हम देखेंगे कौन समाज के लोग थे और ये घटना क्यों हुई है.
लालू यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी भ्रमित कर रहे हैं। हम देखेंगे कौन समाज के लोग थे और ये घटना क्यों हुई है? मांझी का काम ही लोगों को भड़काना है और दो समाज के लोगों में आक्रोश उत्पन्न करवाना है। इसलिए बस इतना ही कहना है की मांझी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इसके आगे हम देखेंगे की इस घटना में किस समाज के लोग थे। यह बहुत गलत है। बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। (बिहार के मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार विफल हो गए हैं।
बता दें कि जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार में मुसहर और चमार जाति के लोग वर्षों से एक जगह पर साथ-साथ रह रहे हैं। लेकिन, विरोधी पक्ष के लोग यादव समाज के लोग हैं। उन्होंने जमीन के लिए कुछ मुसहर जाति के लोगों को अपने पक्ष में रखकर घटना को अंजाम दिया है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें से 12 यादव पकड़े गए हैं। इससे साबित हो रहा है। ये लोग बिहार में अभियान चला कर शेड्यूल कास्ट को टारगेट कर रहे हैं।