Movie prime

"लालू ने भाषा की मर्यादा तोड़ने में गोल्ड मेडल हासिल किया है", असम CM का मुहतोड़ जवाब

 

बिहार में आज दिन भर सियासी महल काफी गर्म है। एक तरफ छठे चरण का मतदान हुआ। वहीं दूसरी तरफ सातवें चरण के लिए प्रचार जोरों शोरों से हुआ। पीएम मोदी ने तीन रैलियों को संबोधित किया।  जिसपर राजडी सुप्रीमो लालू यादव की तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई। लालू यदाव के बयान पर बिहार में प्रचार करने आए असम के सीएम हिमंत विस्वा सरमा ने मुहतोड़ जवाब  दिया। उन्होंने कहा कि लालू ने भाषा की मर्यादा तोड़ने में गोल्ड मेडल हासिल किया है

विपक्ष के यह दावा करने पर कि देश में इस बार इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी, इस पर हिमंत विस्वा सरमा कहा कि दावा करने का समय निकल चुका है और विपक्षी गठबंधन मैदान से भाग चुका है। चौथे और पांचवे चरण के चुनाव में ही हम बहुमत का आंकड़ा हासिल कर चुके हैं। छठे और सातवें चरण के चुनाव में विपक्ष मैदान में कही है ही नहीं

तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री पर भाषा की मर्यादा को लांघने का आरोप लगाने पर हिमंत विस्वा सरमा ने कहा कि अगर भारत की राजनीति में किसी ने भाषा की मर्यादा को तार-तार किया है तो उसका नाम लालू प्रसाद यादव है। यह बात तेजस्वी यादव के दिमाग में होना चाहिए। लालू प्रसाद ने राजनीति की भाषा को खराब किया उसका मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता है। भाषा की मर्यादा को लांघने का गोल्ड मेडल हमेशा लालू प्रसाद के पास ही रहेगा

वहीं ओवैसी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि ओवैसी हों, राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव हों चार जून तक जहां भी घूमना है घूम लें। इसके बाद मोदी जी का नया भारत का यात्रा शुरू हो जाएगी और यह लोग अपने अपने घऱ में घुस जाएंगे। बीजेपी के पास सिर्फ एक ही प्लान है, मोदी सरकार 400 पार