Movie prime

अमित शाह को पागल कहने पर भड़के सम्राट चौधरी, बोले- लालू यादव खुद राजनीतिक तौर पर चोर साबित हुए है, पंजीकृत अपराधी क्या गाली देंगे

 

राज्यसभा में अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद द्वारा अमित शाह को चोर कहे जाने पर बीजेपी गरम हो गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला है और उन्हें बिहार की राजनीति का भद्दा दाग बता दिया है। सम्राट यहीं नहीं रूके लालू को बहुत कुछ सुना गए.

लालू यादव पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू यादव खुद राजनीतिक तौर पर एक चोर साबित हुए हैं। लालू प्रसाद अमित शाह को क्या बोलेंगे? लालू तो बिहार के खजाने को चुराने वाले व्यक्ति हैं। जिसने बिहार के गरीबों का पैसा चुराने का काम किया। एक पंजीकृत अपराधी देश के गृह मंत्री को गाली देने का काम कर रहा है। लालू जैसा अपराधी जिस राज्य में रहेगा, वह राज्य कभी बड़ा नहीं हो सकता है।

डिप्टी सीएम यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, यह दुर्भाग्य है बिहार का कि लालू जैसे नेता को बिहार के लोगों को झेलना पड़ता है। लालू जेल से यह कहकर बाहर आए हैं कि वह बीमार हैं। बाहर आकर राजनीति कर रहे हैं और लोगों का गाली देने का काम कर रहे हैं। बिहार की राजनीति के लिए लालू प्रसाद एक बदनुमा दाग हैं। बाबा साहेब का जिसने सपना पूरा करने का काम किया है वह नरेंद्र मोदी हैं।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद तो 90 के दशक में कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा लेकिन उसी लालू ने पहले रानी लाया, फिर राजकुमार लाया, फिर राजकुमारी लाई, लालू प्रसाद अब किसको लाएंगे? लालू प्रसाद बिहार में लोकतंत्र का हत्यारा हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के संदर्भ में की गयी एक टिप्पणी को लेकर सियासत गर्म हो गई है। अमित शाह पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा है कि अमित शाह पागल हो गए हैं। उनके पास जानकारी का अभाव है। हम अमित शाह के पागलपन का खंडन करते हैं। बाबा साहब आंबेडकर बहुत अच्छे आदमी है और हम उनका आदर करते हैं। अमित शाह के बयान को हमने सुना है, वह घृणा करते है। अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए और उनको भागना चाहिए।