लैंड फॉर जॉब केस, ED के सामने पेश होंगे लालू, कल राबड़ी-तेजप्रताप से 4 घंटे हुए सवाल-जवाब
Mar 19, 2025, 10:17 IST

लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते जमीन के बदले लोगों को नौकरी दी।
लैंड फॉर जॉब्स मामले में 20 जनवरी 2024 को ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने लालू और तेजस्वी यादव से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।
लालू प्रसाद से 50 से ज्यादा सवाल किए थे। उन्होंने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिए थे। पूछताछ के दौरान कई बार लालू झल्ला भी गए थे।
जबकि, तेजस्वी से 30 जनवरी को लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ की थी।
इससे पहले मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप से 4 घंटे तक पूछताछ चली। राबड़ी देवी करीब 4 घंटे बाद पौने 3 बजे ED ऑफिस से बाहर निकलीं।
मंगलवार सुबह करीब 10.50 बजे राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ पटना के ED दफ्तर पहुंची थीं। दोनों एक ही गाड़ी में थीं। वहीं, दोपहर करीब 12 बजे तेजप्रताप यादव भी ED ऑफिस पहुंचे। तेजप्रताप को पहली बार जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

राबड़ी और तेजप्रताप दोनों से अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की गई।