Movie prime

बेलागंज में लालू यादव का चुनावी सभा, किन्नरों के साथ बदसलूकी, नाराज किन्नरों ने किया खूब हंगामा

 

 चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। विभिन्न दलों के शीर्ष नेता गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने जनता के बीच पहुंच रहे हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए वोट की अपील करने पहुंचे थे, इस दौरान उनकी सभा में किन्नरों ने खूब हंगामा मचाया।

लालू के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम है. वहीं सभी स्थल पर भी प्रशासन की पैनी नजर है. इस बीच लालू की सभा में एंट्री को लेकर किन्नरों ने जमकर हंगामा किया है. लालू के चुनावी सभा में आने से पहले दर्शक दीर्घा में किन्नरों ने हंगामा कर दिया. चुनावी सभा में जुटी भीड़ ने किन्नरों के दर्शक दीर्घा में आने के दौरान तंज कसा और छेड़खानी शुरू कर दी. इस तरह की घटना से किन्नर नाराज हो गए और दर्शक दीर्घा में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. आधा दर्जन की संख्या में रहे किन्नरों में नाराजगी इतनी हुई कि उन्होंने इस तरह की घटना के विरोध में अपने कपड़े तक फाड़ने की कोशिश की.

पुलिस पर किन्नर जमकर बरसे और अपना विरोध जताते रहे. आखिरकार किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया. वहीं किन्नर यह कहते हुए निकल गए कि अब वह यहां नहीं रुकेंगे. इसके बाद किन्नर वहां से चले गए और मामला फिर शांत हुआ.

 बेलागंज विधानसभा से पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विश्वनाथ प्रसाद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. सुरेंद्र प्रसाद यादव 35 सालों से यहां विधायक रहे हैं. ऐसे में अपने पिता की विरासत को बचाना विश्वनाथ कुमार सिंह के सामने बड़ी चुनौती के रूप में है. समीकरण भी उलट- पुलट हो रहे हैं. इसे देखते हुए राजद सुप्रीमो लाल यादव का कार्यक्रम गया में रखा गया और आज लालू यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव के पुत्र विश्वनाथ सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

बेलागंज विधानसभा से जदयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी हैं, जो राजद उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे रही हैं. जन सुराज के मो. अमजद ने आमने- सामने की लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है.