Movie prime

लालू यादव के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, चुनाव प्रचार के लिए नहीं भर सके उड़ान

 

राजद सुप्रीमो लालू यादव आज यानी रविवार 10 नवंबर को चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सके। खबर है कि लालू यादव को आज झारखंड के कोडरमा में चुनाव प्रचार के लिए जाना था। इस बाबत वे पटना एयरपोर्ट से कोडरमा के लिए उड़ान भरने वाले थे। लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते वे अपनी उड़ान ही नहीं भर सके।

जानकारी दें कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव को आज झारखंड के कोडरमा में चुनाव प्रचार के लिए जाना था। पटना एयरपोर्ट से इस बाबत कोडरमा के लिए उड़ान भरने वाले थे लेकिन जब वे एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने की बात सामने आई।

जानकारी दें कि, झारखंड में दो चरणों में इस बार विधानसभा चुनाव होना है। इसमें पहले चरण में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जबकी दूसरे चरण में 528 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है जो 20 नवंबर को होंगे। वहीं मतों की गिनती आगामी 23 नवंबर को होगी। झारखंड में कुल 24 जिलों में कुल 81 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से 44 सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति (ST) और 9 अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित रखी गईं हैं।

राजद की बात करें तो साल 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें कोडरमा से सुभाष यादव, हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव, चतरा से सत्यानंद भोक्ता, छतरपुर से विजय कुमार राम, बरकट्ठा से खालीद खलील, देवघर से सुरेश पासवान व गोड्डा से संजय प्रसाद यादव चुनाव लड़े थे। इन सात सीटों में राजद को केवल चतरा में जीत नसीब हुई थी ।