मोतिहारी में पीएम की रैली पर लालू का पलटवार, चिराग पासवान की मुंगेर में महासभा, अक्षरा सिंह ने चुनाव लड़ने को लेकर कहा......
Bihar: बिहार में चुनावी हलचल तेज हो गई है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में बड़ी जनसभा कर सियासी बिगुल फूंका, तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर उन पर सीधा हमला बोला।
लालू यादव का तंज:
लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी की रैली के बाद फेसबुक पर लिखा, जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी, हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं!
दरअसल, यह बयान बिहार में चल रहे SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) यानी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर आया है, जिसे विपक्षी दल साजिश बता रहे हैं। उनका कहना है कि सत्ताधारी दल मतदाताओं के अधिकार के साथ खेल कर रहा है और जातीय संतुलन बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।
मुंगेर में लोजपा (रामविलास) की बड़ी रैली:
इधर, लोजपा (रामविलास) भी चुनावी रण में पूरे जोश के साथ उतर चुकी है। आज दोपहर मुंगेर के पोलो ग्राउंड में पार्टी की ओर से "नव संकल्प महासभा" का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य बातें हैं:
- मुख्य वक्ता: चिराग पासवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री)
- उपस्थित रहेंगे: पार्टी के सभी सांसद, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक
- जिलों की भागीदारी: मुंगेर प्रमंडल के 6 जिलों समेत 9 जिलों से कार्यकर्ता
- रैली का मकसद: "विकसित बिहार, नया बिहार" के नारे के साथ विज़न पेश करना
- चिराग का दावा: इस बार वह एक सामान्य सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे
रैली के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। भव्य पंडाल, LED स्क्रीन, लाइटिंग और हजारों कुर्सियों के साथ पूरा शहर पोस्टर-बैनरों से सजाया गया है।
अक्षरा सिंह पहुंचीं पटना, 'रुद्रशक्ति' का प्रमोशन
भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी नई फिल्म 'रुद्रशक्ति' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। पटना पहुंचकर उन्होंने बताया:
- यह फिल्म शिव-पार्वती की कहानी पर आधारित है।
- फिल्म के निर्देशक निशांत जी हैं और निर्माता सीपी सिंह।
- शूटिंग वाराणसी काशी में हुई है।
आपको बता दें कि कब अक्षरा सिंह से चुनाव लड़ने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा, मैं एक्टर हूं, अभी राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है। बिहार की बेटी हूं और यहीं फिल्में करना चाहती हूं। जिसके बाद से तो यह साफ हो गया है की इस वक़्त अक्षरा राजनीकित से दूर ही रहना चाहती हैं।







