नीतीश के स्वागत के लिए लालू तैयार, ललन सिंह बोले- हमलोग NDA में मजबूती से हैं
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीएम नीतीश कुमार के साथ एक बार फिर से जाने के लिए तैयार हैं. वे फिर से नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाना चाहते हैं. बुधवार (01 जनवरी, 2025) को लालू ने इस संबंध में बयान देकर बिहार के सियासी माहौल को गर्म कर दिया है. ऐसे में सवाल है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का क्या स्टैंड है? क्या जेडीयू भी इसके लिए तैयार है? अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गुरुवार को पार्टी का स्टैंड एक तरह से साफ कर दिया है.
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से प्रतिक्रिया ली. इस सवाल पर कि लालू यादव ने कहा है कि वो नए साल में नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे. दरवाजा खुला है. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा, "छोड़िए न लालू जी क्या बोलते हैं लालू जी क्या नहीं बोलते हैं… ये लालू जी से जाकर पूछिए. हम लोग एनडीए में हैं और मजबूती से हैं." इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव कह रह रहे हैं कि नए साल में नई सरकार बनाएंगे. इस पर ललन सिंह ने कहा, "छोड़िए न, कौन क्या बोलता है उस पर हम प्रतिक्रिया देते रहें?"
बता दें कि एक तरफ लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को ऑफर दिया तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव भी नए साल में नई सरकार बनाने का दावा कर चुके हैं. हालांकि तेजस्वी यादव अपने बयान से कई बार यह साफ कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के साथ अब वो नहीं जाने वाले हैं. वैसे राजनीति में कुछ भी हो सकता है. इस तरह के बयान बहुत ज्यादा मायने नहीं रखते. तेजस्वी भले दरवाजा बंद कर चुके हैं लेकिन राजनीतिक जानकार साफ मान रहे हैं कि आरजेडी में अभी भी अंतिम निर्णय लालू प्रसाद यादव का ही होता है.