चुनाव को लेकर एक्टिव हुए लालू यादव, प्रचार का दौर शुरू, बोले- हवा में उड़ जाएगी BJP
राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव चुनाव को लेकर पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गए हैं. वह बिहार में उप चुनाव के लिए प्रचार तो कर ही रहे साथ ही झारखंड का भी दौरा कर रहे. आज उन्होंने झारखंड में राजद उम्मीदवार सुभाष यादव के लिए प्रचार किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने यूपी के सीएम योगी और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के बयानों पर तंज करते हुए कहा कि वे हवा में उड़ जाएंगे.
लालू यादव ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर कहा, ''यहां महागठबंधन का उम्मीदवार यहां जीतेगा. प्रधानमंत्री मोदी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मोदी जी आए और गए. मोदी जी से कुछ नहीं होगा. राजद की जीत होगी.'' सीएम योगी के 'बंटोगे तो कटोगे' बयान पर लालू यादव ने कहा, ''ये हवा में उड़ जाएगा. ये लोग गलत बात बोलते हैं.''
सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड हो या महाराष्ट्र दोनों ही जगह 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया तो वहीं पीएम मोदी 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' का नारा लगाया. दोनों के नारेबाजियों से विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. वहीं, हिमंत बिस्व सरमा झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं. उन्होंने डेमोग्राफी में बदलाव का भी दावा किया है.