"लालू यादव ने सिर्फ अपने परिवार को सेट किया" गोपालगंज में जमकर गरजे अमित शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बिहार में चुनावी समर शंखनाद किया। हिंदी नववर्ष की शुभकामना के साथ उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गोपालगंज की धरती ने देश को हमेशा नया रास्ता दिखाया है। बिहार में 2025 में चुनाव होने जा रहा है। आपको तय करना है कि लालू राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या नीतीश कुमार और मोदी जी के साथ विकास के रास्ते पर चलना है। लालू यादव पर परिवारवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को सेट कर दिया।
अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद ने दो काम किए। एक घोटाला किया और दूसरा अपने परिवार के लोगों को सेट किया। कहा कि लालू के दोनों बेटे पहले मंत्री बने और फिर सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं। एक बेटी सांसद हैं, दूसरी बेटी को लोकसभा लड़ाया। उससे पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया। राबड़ी देवी के दोनों भाई मंत्री बने और भाभी को भी नेता बनाया। लालू के भाई भी विधायक रहे। पूरे परिवार को सेट कर दिया लेकिन बिहार के युवाओं को सेट नहीं किया। यह काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब भी मोदी जी बिहार में वोट मांगने आए तब तब बिहार की जनता उनकी झोली कमल के फूल से भर दिया। मोदी जी ने दस साल में उतना काम कर दिया जितना कांग्रेस और अन्य दलों ने इतने दिनों में नहीं किया। गोपालंज से कहकर जाना चाहता हूं कि एक बार पांच साल के लिए एनडीए की सरकार बनाइए, बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ की समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा। सम्राट चौधरी बता रहे थे कि अयोध्या में सालों से राम मंदिर बनने का सपना देख रहे थे। लालू एंड कंपनी ने कई अड़ंगे लगाए लेकिन हमने भगवान राम के लिए भव्य मंदिर बनाकर दिखाया। अब माता सीता की बारी है।
अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने मैथिली भाषा को आठवीं सूची में लाया और मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिलाई। हमारी पार्टी की सरकारों ने बिहार की छठ पूजा को दूसरे राज्यों में आयोजित किया। हम लालू यादव से पूछना चाहते हैं कि 15 सालों तक लालू-राबड़ी की सरकार रही, मनमोहन सिंह की सरकार में लालू मंत्री रहे। लेकिन बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।