Movie prime

BPSC अभ्यर्थी पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के लालू यादव, नीतीश सरकार को दे दी नसीहत, बहुत गलत हुआ...

 

 पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बुधवार को हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। विपक्षी दल गर्दनीबाग में धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर गए हैं और लाठीचार्ज को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने भी पुलिस के इस एक्शन पर सवाल उठाए हैं.

राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धैर्य ने बुधवार को जवाब दे दिया था। सरकार की तरफ से उनकी मांगों को अनसुना किए जाने के बाद अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे गए थे, जहां पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए थे।

70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले 10 दिन से गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों को पुलिस ने जानवरों की तरह पीटा। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा गया और उनके ऊपर भी लाठियां बरसाई गईँ। अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन इतना जरूर बोले कि ऐसा नहीं होना चाहिए था, यह बिल्कुल गलत हुआ है।

उधर, पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर जिला प्रशासन की सफाई आई है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि छात्रों को उकसाने की कोशिश हो रही। इसके पीछे जिन लोगों की संलिप्तता है, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कुछ कोचिंग संस्थान के नाम बताए हैं, जो छात्रों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। कई कोचिंग संस्थानों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।