तेजस्वी के लिए लालू के ट्वीट से चढ़ा सियासी पारा, BJP ने दाग दिया तीखा सवाल
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेजस्वी यादव के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसको लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. लालू यादव ने अपने पोस्ट में आम बिहारी की आवाज का जिक्र किया है. जिसपर भाजपा हमलावर है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू- राबड़ी के शासनकाल के समय का हिसाब मांग लिया है.
लालू यादव ने पोस्ट में लिखा " आम बिहारी की आवाज:- प्रिय तेजस्वी, जब आप सरकार में थे तब जातिगत जनगणना के आँकड़ों के अनुसार गरीबों को रोजगार देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनवाई। साजिशन आपको हटाने के बाद ये सब शुरू होने से पहले ही बंद हो गया। अब आपके सांसद जिताएँगे, केंद्र में भी नौकरी पाएंगे." साथ ही लालू यादव ने अखबार की कटिंग का एक फोटो भी डाला है.
लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू जी को पता भी है कि योजना क्या होता है? 15 साल में कौन सी योजना लालू जी चलाये? ये तो बताये. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को उनके बेटे कहा से चला पाएंगे. एक योजना का नाम बताये जो लालू ने चालू किया हो और नीतीश जी और हमलोगों ने बंद किया हो. लालू जी ने 15 साल में कुछ भी नहीं किया तो अब क्या करेंगे?