'लांबा-लांबा घुंघट...गाने पर ट्रैक सूट में करना पड़ा डांस':30 साल पुराना किस्सा शेयर करते ममता कुलकर्णा ने कहा- लालू को नहीं जानती थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस से संन्यासिन, फिर महामंडलेश्वर और विवाद के बाद पद से हटाया जाना...ममता कुलकर्णी इन दिनों सुर्खियों में हैं। अब वो अपने 30 साल पुराने बिहार ट्रिप को लेकर चर्चा में हैं। ममता कुलकर्णी ने उस ट्रिप को लेकर खुलकर बात की।
एक्ट्रेस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, जब वो 30 साल पहले एक प्रोग्राम में पटना आईं थीं तब नहीं जानती थीं कि लालू यादव कौन हैं? साथ ही कहा कि मुझे नहीं पता था कि बिहार कहां आता है।
1990 के दशक में जब ममता कुलकर्णी को लालू यादव ने पटना बुलाया था तो इसकी खूब चर्चा हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के परफॉर्मेंस के लिए सवा करोड़ रुपए (आज के हिसाब से करीब 7 करोड़ रुपए) में डील फाइनल हुई थी। और इसकी पेमेंट चारा घोटाले के रुपयों से की गई थी।

अपने पटना दौरे पर एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं गोवा में एक कार्निवल में चीफ गेस्ट बनकर गई थी। वहीं पर मुझे मेरे सेक्रेटरी ने फोन किया कि ममता अभी यहां से तुम सीधे बिहार जाओगी, तो मैंने बोला ठीक है.. किसलिए? तो उसने कहा- उधर एक शो करना है।'
आगे ममता कुलकर्णी ने कहा, 'हम 10 डांसर्स थे, एक ड्रेस डिजाइनर थी, मेकअप मैन था, हेयर ड्रेसर थे। हम सभी फ्लाइट से पटना गए। यकीन कीजिए , ईश्वर साक्षी है मुझे मालूम नहीं था कि बिहार कहां पर आता है।'
1995 में आई फिल्म करण-अर्जुन का गाना छत पर सोया था बहनोई... काफी फेमस हुआ था, जिसमें ममता कुलकर्णी ने डांस किया था। होटल पहुंचने के बाद की बात को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'होटल में तो ऐसे लाइन ऑफिसर्स थे जैसे कोई यूद्ध पर जाता हो ना...।
AK-47 लेकर 100 पुलिस वाले लेफ्ट में और 100 पुलिस वाले राइट में खड़े थे। कमरे के अंदर भी पूरे लोग भरे थे। किसी के बच्चे, किसी की बीवी।' ड्रेसिंग रूम तक खाली नहीं था। हमलोग चेंज नहीं कर पाए थे। लास्ट में मैंने ट्रैक सूट में ही स्टेज पर दो गानों पर डांस किया।
मेरे साथ गए सारे डांसर्स डरे हुए थे। वो मुझे घेर कर बैठे थे, कोई जाने को ही तैयार नहीं था। सब कह रहे थे कि हम लोग कहां फंस गए हैं। हमलोग अपनी फ्लाइट का वेट कर रहे थे, जो अगली सुबह 7 बजे थी। इसके बाद मैंने अपने सेक्रेटरी को फोन कर डांटा। मैंने पूछा कि तुमको किसने कहा था बिहार में शो लेने के लिए? क्या तुम्हारे लिए पैसा इतना जरूरी था यह तो देखना चाहिए था कि बिहार किधर आता है।