Land for Job Case: लालू–तेजस्वी को राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार्ज फ्रेमिंग का फैसला 10 दिसंबर तक टाला
Land for Job Scam Update: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को लैंड फॉर जॉब केस की अहम सुनवाई हुई। इस दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, और परिवार के अन्य सदस्यों को फिलहाल बड़ी राहत मिल गई। अदालत ने चार्ज फ्रेमिंग पर फैसला सुनाने को दो दिनों के लिए टाल दिया है। अब यह मामला 10 दिसंबर को दोबारा सुना जाएगा।
अगली सुनवाई में सीबीआई को पेश करनी होगी अपडेटेड रिपोर्ट
कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ अपडेटेड स्टेटस रिपोर्ट अगली तारीख पर प्रस्तुत की जाए। अदालत का यह कदम संकेत देता है कि केस से जुड़े दस्तावेजों और आरोपों को लेकर अब भी कई पहलुओं की विस्तृत समीक्षा जरूरी है।
क्या है लैंड फॉर जॉब मामला?
यह मामला उस कथित घोटाले से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान लालू यादव के परिवार को सरकारी नौकरी के बदले जमीन लेने का फायदा मिला। यानी सरकारी पदों पर नियुक्ति के बदले निजी जमीन को परिवार के नाम पर किए जाने की बात कही जाती है।
कई वर्षों से चल रहा यह केस राजनीतिक चर्चाओं और आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र रहा है।
पहले भी टल चुका है फैसला
4 दिसंबर को भी अदालत ने आरोप तय करने के फैसले को स्थगित किया था। आज की कार्यवाही से साफ हो गया कि कोर्ट इस पूरे मामले को जल्दबाज़ी में नहीं निपटना चाहता और सारे पहलुओं को विस्तार से देखने के बाद ही आगे बढ़ेगा।
सियासी हलकों में बढ़ी चर्चा
मामले पर राजनीति भी गर्म है। विपक्ष सवाल उठा रहा है कि क्या यह सिर्फ आरोप हैं या लालू परिवार के लिए यह एक गंभीर चुनौती के रूप में उभर सकता है।
फिलहाल निगाहें 10 दिसंबर की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि चार्ज फ्रेमिंग पर अदालत का अगला कदम क्या होगा।







