Movie prime

Land For Job Scam: लालू परिवार के लिए निर्णायक दिन, अदालत में दो अहम मामलों पर नजर

 
Land For Job Scam: लालू परिवार के लिए निर्णायक दिन, अदालत में दो अहम मामलों पर नजर

Bihar news: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन कानूनी लिहाज़ से काफी अहम माना जा रहा है। दिल्ली की अदालत में आज दो अलग-अलग मामलों से जुड़े फैसले आने की संभावना है, जिनका सीधा असर लालू परिवार पर पड़ सकता है।

एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर से दाखिल याचिका पर अदालत अपना रुख साफ कर सकती है, वहीं दूसरी ओर चर्चित लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर आरोप तय करने को लेकर सुनवाई होनी है। पिछली बार 15 दिसंबर को यह मामला टाल दिया गया था।

आज सुनाया जा सकता है फैसला

लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय करने को लेकर अदालत ने 25 अगस्त को ही फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन अब तक तीन बार सुनवाई टल चुकी है। पहले 10 नवंबर, फिर 4 दिसंबर और उसके बाद 15 दिसंबर को भी कोई निर्णय नहीं हो सका। अब माना जा रहा है कि आज इस पर अदालत अपना फैसला सुना सकती है। यह सुनवाई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी है, जहां विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

सीबीआई से मांगी गई सत्यापन रिपोर्ट

पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत को बताया था कि इस मामले में नामजद एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। इस पर अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वह संबंधित आरोपी की मृत्यु का सत्यापन करे और अन्य आरोपियों की स्थिति को लेकर भी विस्तृत रिपोर्ट पेश करे। इससे पहले 8 दिसंबर को भी अदालत को बताया गया था कि केस से जुड़े कुछ आरोपी अब जीवित नहीं हैं, जिसके बाद स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई थी।

बार-बार टल रहा है आरोप तय करने का मामला

गौरतलब है कि आरोप तय करने का फैसला अब तक तीन बार टल चुका है। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई की एफआईआर को रद्द कराने और ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का भी रुख किया है। वहीं, राबड़ी देवी द्वारा दायर केस ट्रांसफर याचिका पर भी आज अदालत का फैसला आने की संभावना है।

कुल मिलाकर, आज का दिन लालू परिवार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि अदालत के फैसले से इस लंबे समय से चल रहे मामले की दिशा तय हो सकती है।