दिल्ली पहुंचे बिहार BJP के बड़े नेताओं की बैठक,विधानसभा चुनाव को लेकर होंगे बड़े फैसले
बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक आज से दिल्ली में होनी है. इस बैठक में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस की भूमिका पर भी चर्चा की जा सकती है. इस बैठक में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.
बिहार बीजेपी के नेता बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. इनमें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया शामिल है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दिल्ली आवास पर इन नेताओं के बीच प्रारंभिक बैठक हुई जिसमें कोर कमेटी की बैठक का एजेंडा तय किया गया.
बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जानी है. जिसमें सबसे अहम मुद्दा 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी है. इस चुनाव में पार्टी को कैसे जीत मिले, इसपर रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. वहीं पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संगठन में सुधार पर भी चर्चा होगी.
दिल्ली में दो दिन चलने वाली बीजेपी की बैठक में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस की एनडीए में भूमिका पर भी चर्चा की जा सकती है. पशुपति पारस को विधानसभा चुनावों में एनडीए के साथ रखा जा सकता है या नहीं इसपर भी फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा एनडीए के अन्य घटक दलों को साथ लेकर चलने के तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा पार्टी के आंतरिक संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा होगी.