पटना में एंबुलेंस से शराब की तस्करी का बड़ा खुलासा, पुलिस ने एक लाख रुपये की शराब बरामद की

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सायरन बजाकर जा रहे एंबुलेंस से शराब की तस्करी करते एक तस्कर को पकड़ा गया है। मद्य निषेध विभाग ने पटना पुलिस की मदद से मंगलवार देर रात भागवत नगर में छापेमारी कर एक लाख रुपये की शराब बरामद की। गिरफ्तार तस्कर नालंदा के हिलसा का रहने वाला है।
दरअसल, मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस में शराब की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त प्रेम कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने भागवत नगर में छापेमारी की। टीम को एंबुलेंस से भारी मात्रा में शराब मिली। इस शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर इस शराब को दूसरे इलाकों में सप्लाई करने वाला था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसका नाम जितेंद्र कुमार है और वह नालंदा जिले का हिलसा का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह काफी समय से इस धंधे में लगा हुआ है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह भी जांच की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद शराब की तस्करी रुक नहीं रही है। शराब माफिया नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते रहते हैं। इस बार एंबुलेंस का इस्तेमाल करके उन्होंने सबको चौंका दिया। इससे साफ है कि तस्कर पुलिस प्रशासन से बचने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
दूसरी ओर विभाग का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे। जांच अभियान भी तेज किया जाएगा। विभाग ने आम लोगों से भी मदद मांगी है। अगर किसी को शराब तस्करी की जानकारी मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को बताए। ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।