Movie prime

लोजपा नेता श्रवण अग्रवाल पर फायरिंग, हिरासत में लिया गया आरोपी

 

पटना के कृष्णापुरी थाना क्षेत्र में लोजपा नेता श्रवण अग्रवाल पर हमला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगाकर उन्हें मारने की कोशिश की गई. पुलिस ने ई-रिक्शा चालक रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. रिजवान ने अपनी ओर से आरोप लगाया है कि नेता जी ने उनकी ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त कर दी और उसके साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 श्रवण अग्रवाल ने बताया कि मेरे ऊपर फायरिंग की गई है। मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगाकर मुझे मारने की कोशिश की गई। जानलेवा हमला किया गया। इसमें अपराधी किस्म के लोग भी शामिल थे। पुलिस घटना की जानकारी देने के बाद भी घंटों लेट पहुंचीं। मुझे वहां भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गईं। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं।

वहीं आरोपी ई-रिक्शा चालक रिजवान ने बताया कि बोरिंग रोड से सामान लेकर वह राजापुल की ओर जा रहा था। नेता जी अपनी गाड़ी राॅन्ग साइड से लेकर आ रहे थे। इसी दौरान मेरी ई-रिक्शा इनकी गाड़ी से सट गई। इसके बाद इन्होंने हमलोगों को बुरी तरह से पीटा। गाड़ी में नेता जी के साथ 4 अन्य लोग भी थे। मैंने माफी मांगी, काफी गिड़गिड़ाया लेकिन इन्होंने नहीं छोड़ा। मेरी गाड़ी भी इनलोगों ने क्षतिग्रस्त कर दी।