Movie prime

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, पटना की दोनों सीटों पर 1 जून को मतदान, जानें बिहार में कब-कब डाले जाएंगे वोट

 

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा. पिछली बार भी सात चरणों में ही वोटिंग हुई थी। प्रदेश की 40 सीटों पर 7 करोड़ 64 लाख वोटर्स हैं। 15 सालों में 2.2 करोड़ वोटर्स प्रदेश में बढ़े हैं.

 चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, देश भर में सात चरण में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 होंगे। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। उन्होंने कहा कि चुनावी खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार चुनाव में 96.8 करोड़ से अधिक लोग वोट डालेंगे।

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पहले फेज ( 19 अप्रैल ) में 4 सीटों पर चुनाव वोट डाले जाएंगे। दूसरा फेज ( 26 अप्रैल ) 5 सीट, तीसरा चरण ( 7 मई ) 5 सीट, चौथा चरण ( 13 मई ) 5 सीट, पांचवां सीट ( 20 मई ) 5 सीट, छठा चरण ( 25 मई ) 8 सीट और सातवे चरण ( 1 जून ) को 8 सीटों पर वोटिंग होगी।

पहले फेज में 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में वोटिंग होगी। दूसरे फेज 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में. 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर. 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में चुनाव होगा. 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज, और सीवान सबसे आखिरी फेज 1 जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में वोट डाले जाएंगे।

भोजपुर की अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। वोटिंग सातवें फेज में होगी। यह सीट माले विधायक मनोज मंजिल को हत्या मामले में सजा होने की वजह से खाली हुई है।
साल 2009 में बिहार में वोटर्स की कुल संख्या करीब 5.45 करोड़ (5,45,05,246) थी। अब 2024 में यह बढ़कर करीब 7.64 करोड़ (7,64,33,329) हो गई है। इस तरह बीते 15 सालों में करीब 2.2 करोड़ (2,19,28,083) वोटर्स की संख्या बढ़ी है। 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले यह संख्या करीब 52 लाख (52,17,039) बढ़ी है। वहीं 2014 के लोकसभा चुनावों के मुकाबले यह संख्या करीब 1.26 करोड़ (1,26,33,169) बढ़ी है।