"माई बहिन मान योजना केवल चुनावी मुद्दा नहीं है" RJD सांसद मनोज झा का बड़ा दावा
![](https://newshaat.com/static/c1e/client/89152/uploaded/c4015aa857ac29ea9608a16489109918.jpg)
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को दरभंगा में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है तो हम 'माई बहन मान योजना' शुरू करेंगे. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर माताओं और बहनों के खातों में सीधे 2500 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना को लेकर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि माई बहिन मान योजना केवल चुनावी मुद्दा नहीं है, बहुत दिनों से इसपर वो (तेजस्वी यादव) सोच रहे थे.
RJD नेता ने आगे कहा कि पिछले चुनावों मे भी इसपर वो सोच रहे थे, इस बार उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान फीडबैक लिया और ब्लूप्रिंट में विकसित किया. उसके आधार पर ये योजना लाई गई है. इसको लोक लुभावन घोषणा न कहा जाए ये एक प्रतिबद्धता है क्योंकि अगर महिला समृद्ध होती है तो परिवार खुशहाल होता है तो तरक्की के नए आयाम, नए रास्ते खुलते हैं. RJD सांसद ने कहा जो सफोकेटिंग माहौल बिहार में है उसमें इस तरह की पहलकदमी की आवश्यकता है तो इस योजना के लिए मैं बहुत धन्यवाद देता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बहुत योजनाएं हैं जिसपर वो (तेजस्वी यादव) सोच रहे हैं.
![](https://newshaat.com/static/c1e/static/themes/1/89152/3590/images/in-article-ad.jpg)
वहीं माई बहन मान योजना को लेकर एएनआई से बातचीत के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा किहम बिहार के हर जिले में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. जहां से हमें फीडबैक मिल रहा है कि बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई सबसे बड़ी समस्या हैं. इससे हमें अहसास हुआ कि कई माताएं बहनें अपने मन को मारकर रहती है जब तक महिलाओं का साथ न मिले लक्ष्य की प्राप्ति भी नहीं हो सकती है. उन्हीं माताओं-बहनों के आर्शीवाद से हमने 'माई बहिन मान योजना' की घोषणा की है.
इस योजना की घोषणा करके हमें खुशी हुई है. इस योजना को हमारी सरकार बनने के एक महीने में लागू कर दिया जाएगा. हम लोगों के साथ आर्थिक न्याय करने जा रहे हैं. बीजेपी-NDA की सरकार के दौरान माताएं-बहनें जो महंगाई की मार झेल रही हैं उसे कम करने के लिए ये हमारा सहयोग है.