लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मंत्री संतोष सिंह को धमकी देने वाला यूपी से गिरफ्तार, फोन कर मांगा था 30 लाख

बिहार के श्रम मंत्री संतोष सिंह को धमकी देने के मामले में कार्रवाई हुई है। यूपी के आजमगढ़ से आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष सिंह को धमकी मिली है। मंत्री से 30 लाख की डिमांड की गई थी। रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही गई थी।
मंत्री संतोष सिंह को फोन करने वाले शख्स ने कहा था कि 'जिस तरह बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ, तेरा भी होगा। तेरी गाड़ी का नंबर 00011 है, जिस भी गाड़ी में बैठोगे, मार देंगे। कौन से गांव में बैठे हो, मैसेज कर उधर ही मार दूंगा। अगर जिंदगी की सलामती चाहते है तो 30 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो। सोच कर बताना, दोबारा मैसेज नहीं करूंगा। तुम्हारी पार्टी में जितने भी लोग हैं, जिसको जो बोलना है बोल दो। तब बताऊंगा तुझे।'

संतोष सिंह ने कहा कि 'आज दोपहर में अननोन नंबर से कॉल आया था। उन्होंने कहा कि मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। 30 लाख रुपए दे दो। मैंने बोला कि क्यों दे दूं। इसके बाद मैंने उसका फोन काट दिया। दोबारा फिर फोन किया, मैंने काट दिया। तीसरी बार कॉल रिसीव किया।'
'कॉल रिसीव करते ही उसने कहा कि रुपए दे दो नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। हमसे पूछा कि तुम कहां हो अभी। मैंने कहा कि अभी नियोजन भवन में हूं। अपने आदमी को भेजो रुपए देता हूं। इसके बाद वॉट्सऐप पर स्कैनर भेजकर कहा कि इस पर पेमेंट कर दो। गोली मारने की धमकी दे रहा था। डीजीपी को पूरी घटना से अवगत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।'