Movie prime

लालू के पलटवार पर फिर मांझी ने किया प्रहार, बोले- गर्व से कहते हैं हम मुसहर-भुईयां हैं

 

बिहार में एक बार फिर से जाति की राजनीति चरम पर पहुंच गई है। अब दो दिगग्ज नेता आपस में भिड़ गए हैं। दोनों एक दूसरे की जाति को उकटने में लग गए हैं। दरअसल, जीतन राम मांझी ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए लालू यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला था। 

मांझी तेजस्वी की डिग्री से लेकर लालू की जाति पर सवाल खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने साथ में अपने बेटे की डिग्री गिनवानी शुरू कर दी। फिर शुरू हो गई गड़ेरिया बनाम यादव की लड़ाई।

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी की डिग्री से लेकर लालू की जाति को लेकर आक्रामक हो गए थे। जीतन राम मांझी ने कहा था कि वो लोग पढ़े लिखे कहां हैं। मेरा बेटा तो पीएचडी है, नेट है और प्रोफेसर है। हम भी बीए ऑनर्स किए हैं। उनकी डिग्री क्या है वो बताएं? दूसरी बात यह है कि अगर तेजस्वी हमको शर्मा कहते हैं तो वो अपने पिताजी के बारे में बताएं कि उनके पिताजी जी किसके जन्मे हुए हैं। गड़ेरिया के जन्मे हुए हैं। वो गड़ेरिया हैं यादव नहीं।'


अब लालू यादव ने भी जीतन राम मांझी पर पलटवार किया है। लालू यादव ने कहा कि तो पूछो न जीतन राम मांझी मुसहर है क्या? हालांकि, इसके आगे कुछ भी बोलने से लालू बचते दिखे।

लालू ने जैसे ही जीतन राम मांझी पर पलटवार किया वैसे ही मांझी ने अपने एक्स हैंडल पर पलटवार कर दिया है। जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू जी, हम मुसहर-भुइयां हैं, हमारे पिता मुसहर-भुइयां थें, हमारे दादा मुसहर-भुइयां थें, हमारे परदादा मुसहर-भुइयां थें, हमारा तो पूरा खानदान ही मुसहर-भुइयां है और हम तो गर्व से कहतें हैं कि “हम मुसहर,भुइयां हैं”