कोटा के अंदर कोटा पर मांझी ने खुले मंच से किया ऐलान, चिराग को पसंद नहीं आएगी बात

आज पटना के गांधी मैदान में आयोजित दलित संगम में जीतन राम मांझी ने आरक्षण में वर्गीकरण पर अपना पक्ष खुलकर रखा. उन्होंने साफ कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्देश दिया है की अनुसूचित जाति-जनजाति में वर्गीकरण होना चाहिए. वर्गीकरण का कुछ राज्यों ने फॉलो किया है. हमारा मानना है कि दलितों में वर्गीकरण होना चाहिए. शैक्षणिक आधार पर बंटवारा होना चाहिए, हर हाल में वर्गीकरण होना चाहिए. हमने प्रधानमंत्री से भी यह बातें कही है. जिसकी साक्षरता 20% से कम है, उसको एक वर्ग में रखकर जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दीजिए.बता दें कि कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी शामिल हुए.
सभा को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि गांधी मैदान में दलित समागम के माध्यम से एकता प्रदर्शित की गई. बाबा अंबेडकर ने कहा था राजनीति एक चाबी है, विकास एक ताला है. अगर चाबी आप हाथ में नहीं लीजिएगा तो ताला नहीं खुलेगा. दलित समाज अभी तक चाबी नहीं पकड़ पाए हैं .राजनीति पर आपकी पकड़ नहीं है . इसीलिए आज तक आप कटोरा लेकर घूम रहे हैं .आज संतोष कुमार सुमन और उनके लोगों ने कड़ी मेहनत से यहां दलित समागम के माध्यम से लोगों को इकट्ठा किया है. हम लोगों की आबादी सबसे ज्यादा है, 30% से नीचे नहीं है .लेकिन सत्ता किसके हाथ में है? अंबेडकर ने हमको दलित बनाया था अनेक जाति में बांटने का काम नहीं किया था. अगर आपकी 30% की आबादी एकजुट हो जाए तो मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसीलिए यह समागम बुलाए हैं. 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में हम लोग सम्मिलित निर्णय लें और सरकार बनाएं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हमने कई निर्णय लिए थे ,जिससे पूरा किया जाना है. सम्राट चौधरी यहां हैं, यह हमारे मंत्रिमंडल में थे. बिहार में मेट्रो का कॉन्सेप्ट सम्राट चौधरी का था. आज चाहे जो लोग भी ढोल पीट ले . मांझी ने बच्चियों के लिए फ्री पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार क्लास वन और क्लास 2 में शेड्यूल कास्ट के कितने अफसर, इसका पता करा ले, अगर नहीं है तो रिजर्वेशन देकर आगे बढ़ाने का काम किया जाना चाहिए .
बिहार में दलितों की 18 जाति की बात करते हैं. लेकिन बिहार में सफाई कर्मचारी आयोग नहीं है. हम मुख्यमंत्री थे तो मसौदा लाये थे, वह मसौदा कहां रखा गया, पता नहीं. मुख्यमंत्री सुन रहे होंगे, नहीं सुन रहे होंगे तो सुनायेंगे लोग. अन्य राज्यों की भांति, केंद्र की भांति सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया जाना चाहिए .अगर दलित समाज एक होकर मतदान करेगा तो आने वाले दिन में कोई भी प्रस्ताव बिहार सरकार से पास करा लेंगे. इसलिए यह समागम की आवश्यकता हुई है. जहां अधिकार लेने की बात हो वहां दलित समाज एकजुट हो. जब तुम्हारे हाथ में रहेगी तो जो चाहोगे करवा लोगे.
बता दें कि NDA के साथी चिराग पासवान कोटे के अंदर कोटा के पक्ष में नहीं हैं. वो पहले भी यह साफ़ कह चुके हैं. उनका कहना था कि "हम भी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से असहमत हैं और हमने इस असहमति को प्रमुखता से दर्ज किया है. हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि अनुसूचित जाति का आधार छुआछूत है. इसका शैक्षणिक या आर्थिक आधार नहीं है. ऐसे में इसमें क्रीमी लेयर का प्रावधान नहीं हो सकता,