राजनीति में निशांत की एंट्री के पक्ष में मांझी, जानिए गिरिराज सिंह क्या बोले

बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की एंट्री की अटकलें तेज हो गई है. जिसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आपको भी राजनीति में आने का अधिकार है. देश के हर नागरिक को राजनीति में आने का अधिकार है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 24 तारीख को भागलपुर आएंगे. यहां के मतदाता भी उनसे मिलने जाएंगे. स्वाभाविक है कि डबल इंजन की सरकार में आज बिहार में जो विकास हम देख रहे हैं, जिसमें सड़कें, पुल-पुलिया, गंगा नदी, 17 नए पुल, रिफाइनरी और उर्वरक शामिल हैं, ये सब प्रधानमंत्री के प्रयासों की देन है.

केंद्रीय मंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संयोजक जीतन राम मांझी की भी निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, IAS का बेटा IAS बने तो काबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल,ये ठीक नहीं. राजनीति में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत का स्वागत है. HAM निशांत के साथ हैं.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है. इसे लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है. शुक्रवार को दिल्ली में शादी समारोह से लौटने के बाद निशांत ने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया था, लेकिन इस विषय पर उन्होंने चुप्पी साध ली थी. उन्होंने अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील लोगों से की थी.
उन्होंने मीडिया के माध्यम से बिहार की जनता से अपील की थी कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत विकास किया है। इसी कारण चुनाव में एनडीए के समर्थन में आएं और बिहार में 'डबल इंजन की सरकार' बनाएं। नीतीश कुमार दोबारा सीएम बनेंगे तो बिहार तेजी से विकास के पथ पर बढ़ेगा.