Movie prime

परिवारवाद के आरोपों का मांझी ने दिया जवाब, बहु दीपा मांझी के बारे में बताई बड़ी बात

 

इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी बहु दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद से उनपर परिवारवाद के आरोप लग रहे हैं। विपक्ष के साथ-साथ एनडीए के घटक दलों के द्वारा भी तंज कसे जा रहे हैं। लोजपा(रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने उन्हें क्रीमी लेयर वाली बात याद दिला दी। वही विपक्ष सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाने का आरोप लगा रहा है। जिसका जवाब जीतन राम मांझी की तरफ से दिया है। उन्होंने अपनी बहु दीपा मांझी के बारे में बड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दीपा मांझी की एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है। जिसके साथ मांझी ने लिखा "दीपा कुमारी को आप सिर्फ़ जीतन राम मांझी की बहु बताकर हमारे उपर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकतें। वैसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूँ कि… दीपा से मैंने संतोष सुमन की शादी इसलिए कराई कि वह हमारे समाज की पहली लड़की रही जो तमाम समाजिक ताना-बाना के इतर हमारे गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही थी। मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले दीपा जिला परिषद की सदस्य निर्वाचित हो चुकी थी और संतोष कुमार सुमन के MLC बनने या मंत्री बनने से पहले से दीपा कुमारी पुरी तरह से राजनीति में सक्रिय थी। जब भी विपक्ष ने किसी महिला को आगे करके हमारे NDA गठबंधन के नेताओं को घेरने की कोशिश की दीपा ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऐसी है समाज में अलख जगाने वाली “दीपा” अब इसके बावजूद भी यदि कोई दीपा का नाम लेकर मेरे उपर परिवारवाद का आरोप लगा रहें है तो वह उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है।" 

बता दें कि इमामगंज सीट से 2015 से जीतनराम मांझी लगातार दो बार जीते और इस बार गया से लोकसभा जाने के बाद इस्तीफा दे दिए थे। एनडीए ने यह सीट हम को दी है जिसने दीपा मांझी को लड़ाया है। राष्ट्रीय जनता दल ने यहां राजेश मांझी को टिकट दिया है जो 2004 में गया से सांसद का चुनाव जीते थे। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने यहां जितेंद्र पासवान को लड़ाया है जिनकी जाति के वोटर पर चिराग की पार्टी अपना वर्चस्व मानती है।